आपसी मतभेद छोड़ो #लेखनी दैनिक कविता प्रतियोगिता -23-Aug-2023
गीतिका छंद
२१२२-२१२२, २१२२-२१२
सृजन शीर्षक -- आपसी मतभेद छोड़ो
*************************
आपसी मतभेद छोड़ो, हम सभी तो एक हैं ।
एक धरती पर बसे हैं, साथ रहते नेक हैं ।।
लड़ झगड़ कर क्या मिलेगा, एकता में शक्ति है ।
ईश भी तब साथ होंगे , सच वही तो भक्ति है ।।(१)
एक माँ की कोख से ही , जन्म लेते हैं सभी ।
आपसी मतभेद छोड़ो, बात अच्छी हो तभी ।।
तन कभी भी साथ छोड़े, सब यहीं सबका रहा ।
संग अपने कुछ न जाए , सच बड़ों ने है कहा ।। (२)
कविता झा काव्य
# लेखनी
#लेखनी दैनिक काव्य प्रतियोगिता
Shashank मणि Yadava 'सनम'
24-Aug-2023 07:38 AM
बेहतरीन
Reply
Reena yadav
23-Aug-2023 01:19 PM
👍👍
Reply